bhagalpur news. सीबीसी की उपयोगिता पर संगोष्ठी
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिशुरोग विभाग में शुक्रवार को सीबीसी की उपयोगिता पर संगोष्ठी आयोजित की गयी
By ATUL KUMAR |
November 15, 2025 1:43 AM
...
जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के शिशुरोग विभाग में शुक्रवार को सीबीसी की उपयोगिता पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अंकुर प्रियदर्शी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में मेदांता सुपर स्पेशलिटीअस्पताल, पटना के रक्त रोग विशेषज्ञ और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार उपस्थित थे. डॉ अमित कुमार ने कहा कि सीबीसी जांच भी आयरन की कमी से होने वाले खून की कमी जैसे सामान्य रोग से लेकर थैलेसीमिया और रक्त कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के शुरुआती संकेत पकड़ सकती है. सीबीसी की हर पंक्ति और हर मापदंड को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि यह रिपोर्ट इलाज की दिशा तय करने में कितनी महत्वपूर्ण होती है. कार्यक्रम में डॉ खलील अहमद, डॉ राजीव कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ बृजेश कुमार, डॉ सतीश कुमार, डॉ चंद्रशेखर चौधरी, डॉ पीके यादव व डॉ अनिल कुमार समेत विद्यार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है