bhagalpur news. गांधी शांति प्रतिष्ठान में लोकतंत्र के भविष्य विषय पर संगोष्ठी
गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से लोकतंत्र के भविष्य विषय पर संगोष्ठी प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई
गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से लोकतंत्र के भविष्य विषय पर संगोष्ठी प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति डॉ मनोज कुमार और टीएमबीयू के पूर्व कुलानुशासक डॉ योगेंद्र रहे. संचालन संजय कुमार, स्वागत ऐनुल होदा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनील कुमार अग्रवाल ने किया. मुख्य वक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में क्षरण हुआ है और चुनावी संसाधन इसके मूल्यों को कमजोर करते हैं, इसलिए कार्यकर्ता निर्माण और सामूहिक विकास आवश्यक है. डॉ योगेंद्र ने कहा कि अगर लोक कमजोर होगा तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा. आज अधिकांश लोग संसाधनों से वंचित और तंत्र के सामने लाचार हैं. प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज चुनाव जाति-धर्म पर केंद्रित हैं और विकास पीछे छूट गया है. इसलिए मुद्दों को केंद्र में लाने की जरूरत है. इस अवसर पर उदय, मृदुला सिंह, महबूब आलम, अलका, सच्चिदानंद किरण, जीनी हामिदी, मिंटू कलाकार, डॉ जयंत जलद आदि ने विचार रखे. कार्यक्रम में प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ मनोज कुमार, डॉ योगेंद्र, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
