bhagalpur news. अर्जुन कॉलेज में नशा उन्मूलन व भविष्य मंथन पर सेमिनार

अर्जुन कॉलेज में नशा उन्मूलन एवं भविष्य मंथन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | November 27, 2025 12:50 AM

अर्जुन कॉलेज में नशा उन्मूलन एवं भविष्य मंथन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय, टीएमबीयू कुलपति विमलेंदु शेखर झा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव अनिल राय, नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव विनोद कुमार सिंह और रंगड़ा के अंचल अधिकारी आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, फार्मेसी जैसे कौशल आधारित तकनीकी शिक्षा क्षेत्रों में प्रशिक्षित युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्होंने विकसित देशों में तकनीकी शिक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. अनिल राय ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम, स्वास्थ्य और कॅरियर पर इसके घातक प्रभाव तथा सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले असर के बारे में विस्तार से बताया. अनुमंडल अधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी के विद्यार्थियों को बदलते वैश्विक परिदृश्य और रोजगार की नई संभावनाओं से अवगत कराया. विनोद कुमार सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत उपलब्ध अवसरों पर प्रकाश डाला. पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, बीएड और फार्मेसी के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया. विद्यार्थियों ने रंगोली, पोस्टर, निबंध और वाद-विवाद के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश दिया. महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी ने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राएं बिहार को विकसित और नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अविष्ट आनंद ने किया. प्रो दिलीप, प्रो ज्ञानेश त्रिपाठी, प्रो वकार तैयब, प्रो नीलेश, प्रो हिमांशु, प्रो मौसम, प्रो प्रिया, प्रो टीपू शुभम, शुभाशीष ठाकुर, संजय झा, रोशन झा, मुकेश दास, लड्डू सिंह, प्रेम शंकर झा, अखिलेश दास, भावेश दास, नीतीश कुमार और प्रभाकर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है