Bhagalpur news साइबर सेफ्टी, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को ले सेमिनार

बाल भारती विद्यालय में साइबर सेफ्टी, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया.

By JITENDRA TOMAR | December 11, 2025 1:20 AM

नवगछिया बाल भारती विद्यालय में साइबर सेफ्टी, महिला सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता एसडीपीओ नवगछिया ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह, सब–इंस्पेक्टर दिव्या प्रभा रहीं. एसडीपीओ ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों का साइबर सुरक्षित रहना अत्यंत आवश्यक है. सोशल मीडिया का सतर्कता से उपयोग करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. थानाध्यक्ष कहा कि“हेलमेट, सीटबेल्ट और गति सीमा यह सिर्फ कानून नहीं, जीवन की सुरक्षा की ढाल हैं. सब–इंस्पेक्टर दिव्या प्रभा ने महिला सुरक्षा पर कहा, किसी भी प्रकार की धमकी या परेशानी को नजरअंदाज़ न करें. 1091 और 112 जैसे हेल्पलाइन नंबर हमेशा आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक देव प्रसाद सिंह, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, तथा कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक रुंगटा उपस्थित थे. प्राचार्य नवनीत सिंह ने कहा,“बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना विद्यालय की प्राथमिकता है. पुलिस विभाग का यह सहयोग सराहनीय है. प्रशासक डी पी सिंह ने कहा “जब बच्चे कम उम्र में ही सुरक्षा और नियमों का महत्व समझ लेते हैं, तो वह जीवनभर जिम्मेदार नागरिक बनते हैं. उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने इस संयुक्त पहल की प्रशंसा करते हुए कहा,“ऐसे सेमिनार समाज में सुरक्षा की मजबूत नींव तैयार करते हैं. कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्रशासन ने अतिथियों का सम्मान किया और ऐसे आयोजन के लिए पूरे विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया.

सीएचसी मे परिवार नियोजन जागरुकता कार्यशाला

कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी.

शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड मे पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएस आई इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन जागरूकता कार्यशाला हुई. जिला स्वास्थ्य समिति के सामुदायिक उत्प्रेरक भरत सिंह ने बीएचएम शैलेन्द्र सिंह, पीएस आई इंडिया के तकनीकी सहयोग से डॉक्टर नर्स एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को तय समय सीमा के अंदर सफल बनाने का निर्देश दिया. सीएचसी प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने पुरुषों से पुरुष नसबंदी में आगे आने की अपील की. मौके पर रजत कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है