bhagalpur news. भागलपुर व मगध टीम के बीच सेमीफाइनल आज

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को दरभंगा ने मुंगेर टीम को 10 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

By ATUL KUMAR | November 24, 2025 12:12 AM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को दरभंगा ने मुंगेर टीम को 10 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जायेगा. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच तिरहुत व दरभंगा टीम के बीच सुबह के सत्र में व दूसरा सेमीफाइनल भागलपुर व मगध के बीच खेला जायेगा. बताया कि फाइनल मैच 26 नवंबर को खेला जायेगा.

इससे पहले खेले गये मुकाबले में मुंगेर टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 102 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दरभंगा की टीम ने 13.1 ओवर में बिना विकेट खोये जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. दरभंगा के आदित्य राज को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया. मैच में अंपायर मनोज गुप्ता व नीरज कुमार थे. जबकि स्कोरर अंकित राज व रोहित कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है