Bhagalpur news बहन को मृत बता कर फर्जी वंशावली बना जमीन बेचने का आरोप
बहन को मृत बता फर्जी वंशावली बना कर जमीन बेचने का आरोप महिला ने लगायी है.
बहन को मृत बता फर्जी वंशावली बना कर जमीन बेचने का आरोप महिला ने लगायी है. पीड़िता खगड़िया जिला बेलदौर थाना के बेला नोवाद के विपिन कुमार की पत्नी रीना कुमारी ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा किया है. उसने रंगरा थाना सधुआ की मां रानी देवी, खरीक थाना तेलघी की प्रियंका कुमारी, अजय कुमार शर्मा, श्यामलाल मिस्त्री को नामजद किया है. सभी आरोपितों ने पूर्व नियोजित रूप से सत्य तथ्य को छिपाते हुए बिना बंटवारा किये व गलत वंशावली के आधार पर षडयंत्र कर परिवादी को मृत घोषित कर दादा की जमीन रानी देवी से प्रियंका कुमारी, अजय कुमार, श्याम लाल मिस्त्री ने सधुआ मौजा की एक कट्टा 15 धूर जमीन केवाला करवा लिया. पीड़िता ने अपनी मां, छोटी बहन प्रियंका कुमारी, बहनोई अजय कुमार, छोटी बहन के ससुर से न्याय करने की गुहार लगायी. सभी आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता के पिता सधुआ के वशिष्ट प्रसाद शर्मा की मौत 23 सितंबर 2024 को हो गयी थी. सभी आरोपितों ने बिना बंटवारा व फर्जी वंशावली तैयार कर रीना कुमारी को मृत बता जमीन केवाला करा लिया. जमीन के दाखिल खारिज 28 जुलाई को किया है. सीओ के आदेश में परिवादी की शादी से पूर्व ही मरने का उल्लेख है. इसी आधार पर दाखिल खारिज किया गया. सभी आरोपितों ने मिल कर पिता के बैंक में जमा रुपये की निकासी परिवादी के बिना सहमति के कर लिया है.
मुख्य चौक बाजार में भीषण जाम, आमजन परेशान
सुलतानगंज मुख्य चौक बाजार में मंगलवार की सुबह भीषण यातायात जाम लग गया, जिससे आम नागरिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहन के शहर में प्रवेश करने से बाजार में वाहनों का दबाव बढ़ गया. जाम से स्टेशन रोड, अपर रोड, कृष्णगढ़, थाना रोड और घाट रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई लोग अपनी गाड़ियों के साथ फंसे रहने के बजाय पैदल ही आगे बढ़ने को मजबूर हुए. टोटो चालकों की मनमानी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया. वह जगह-जगह सवारियां बैठाने और उतारने के लिए सड़क पर ही वाहन रोक देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू बनाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष और ने बताया कि भारी वाहनों से स्थिति को सामान्य करने में काफी समय लगा. व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन से नियमित जाम से निजात दिलाने की मांग की है.मारपीट का मामला, पुलिस ने लिया संज्ञानसुलतानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी और लाल कोठी के पीछे रहने वाले एक युवक से उसके मित्रों के मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बिट्टू कुमार ने थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि उसका मित्र उसे घर से बाहर बुला कर ले गया. रास्ते में उसके मित्र ने पान, सिगरेट और पीने के लिए पैसे की मांग की. पैसे न देने पर चार अन्य व्यक्तियों के साथ मिल कर मारपीट की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है और आरोपित व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
