Bhagalpur News: एकलव्य राज्य आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयन प्रतियोगिता शुरू

एकलव्य राज्य आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए बालक-बालिकाओं के लिए चयन प्रतियोगिता सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित किया गया

By SANJIV KUMAR | June 24, 2025 12:39 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

एकलव्य राज्य आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के लिए बालक-बालिकाओं के लिए चयन प्रतियोगिता सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित किया गया. इसमें टेस्ट के आधार पर बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन होना है.

पहले दिन 15 बालक व 10 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें खिलाड़ियों का हाइट, वजन व शारीरिक दक्षता का टेस्ट लिया गया. दक्षता टेस्ट के तहत स्टैंडिंग वर्टिकल जंप 30 मी फ्लाइंग स्टार्ट, मेडिसिन बॉल थ्रो आदि का आयोजन हुआ. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, चयनित प्रशिक्षक सह कोऑर्डिनेटर राजीव लोचन, अजीत कुमार, सनी पांडे व शारीरिक शिक्षक चंद्रभूषण कुमार, जयंत राज, स्मिता, किरण कुमारी, जुलबाब आलम, कुंदन कुमार, मृणाल कुमार, सतीश कुमार, आमिर खान ने सहयोग किया. प्रशिक्षक राजीव लोचन ने कहा कि नये खिलाड़ियों के निबंधन होने की संभावना है और बचे हुए 800 मीटर की शारीरिक दक्षता की जांच सुबह 8:30 से प्रारंभ होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है