bhagalpur news. ट्रिपल आइटी भागलपुर में दूसरा दीक्षांत समारोह 19 को, 576 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
ट्रिपल आइटी भागलपुर में दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा. इसमें 576 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.
ट्रिपल आइटी भागलपुर में दूसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा. इसमें 576 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. साथ ही उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जायेगा. इसमें चार राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, दो अध्यक्ष स्वर्ण पदक व 12 निदेशक पदक है. संस्थान के निदेशक प्रो मधुसूदन सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह मुख्य अतिथि होंगे. जबकि माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा जम्मू के उप-चांसलर प्रो प्रगति कुमार समारोह में अतिथि सम्मानित होंगे. कहा कि डॉ अशोक खड़े अध्यक्ष गवर्नर्स बोर्ड ट्रिपल आइटी भागलपुर अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा बैच 2018-22, 2019-23, 2020-24 व 2021-25 के कुल 537 बीटेक छात्रों व 2021-23, 2022-24 व 2023-25 बैच के 38 एमटेक छात्रों को डिग्री दी जायेगी. सीएसई विभाग से एक पीएचडी स्कॉलर को भी डिग्री से सम्मानित किया जायेगा. संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि स्नातक छात्र पारंपरिक वस्त्र के तहत घुटने की लंबाई वाला पूरा आस्तीन क्रीम रंग का कुर्ता व सफेद रंग का पैजामा और छात्राएं क्रीम रंग की साड़ी जिसमें लाल किनारा (आंचल पर मधुबनी पेंटिंग). प्रत्येक छात्र-छात्राओं को वस्त्र और भागलपुरी अंगवस्त्र संस्थान की तरफ से प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
