Bhagalpur News: बिना एनओसी के भी मान्यता के लिए आवेदन कर सकेंगे स्कूल

सीबीएसई ने सत्र 2026-27 के लिए आदेश किया जारी

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:42 PM

-सीबीएसई ने सत्र 2026-27 के लिए आदेश किया जारी

भागलपुर.

सीबीएसई स्कूल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए अब विद्यालय बिना एनओसी के भी आवेदन कर सकेंगे. सीबीएसई ने सत्र 2026-27 के लिए यह आदेश जारी किया है. सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को राज्य सरकार की दी गई टिप्पणी का उल्लेख अपने आवेदन में करना होगा. सीबीएसई शिक्षा विभाग से उस पर 30 दिनों में उनसे राय मांगेगा. अबतक राज्य सरकार के एनओसी के बिना सीबीएसई स्कूल को संबद्धता नहीं मिलती थी. वे संबद्धता को लेकर आवेदन भी नहीं कर पाते थे.

75 फीसदी से कम हाजिरी वाले छात्र सरकारी लाभ से होंगे वंचित

जिले के छात्र-छात्रा जिन्हें सरकारी याेजना का लाभ मिल रहा है. उनकी उपस्थिति काे ई – शिक्षा पाेर्टल पर अपलाेड किया जाएगा. जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा ने जिले के सभी प्रखंड के बीईओ काे निर्देश दिया है. निर्देश दिया गया है कि कुछ छात्राें की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं है. वैसे छात्राें काे सरकारी लाभ से वंचित किया जाएगा. एसे छात्राें काे चिन्हित किया जाएगा. इसे लेकर स्कूल आ रहे छात्राें काे उपस्थित काे सुधार कर ई – शिक्षा काेष पाेर्टल पर अपलाेड किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है