bhagalpur news. सुलतानगंज में हाहा बांध के गाइड वॉल निर्माण को मंजूरी, 44.39 लाख से होगा काम
सुलतानगंज प्रखंड के करहरिया गांव स्थित हाहा बांध के गाइड वॉल निर्माण को लघु जल संसाधन विभाग से स्वीकृति मिल गयी है
सुलतानगंज प्रखंड के करहरिया गांव स्थित हाहा बांध के गाइड वॉल निर्माण को लघु जल संसाधन विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. विभागीय मंजूरी के साथ ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस परियोजना पर करीब 44.39 लाख रुपये की लागत आयेगी और इसे छह माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है. निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया अपनायी जा रही है. निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी तय की गयी है, जबकि तकनीकी बिड 15 जनवरी को खोली जायेगी. तकनीकी मूल्यांकन के बाद वित्तीय बिड खोली जायेगी और सबसे उपयुक्त एजेंसी का चयन कर कार्यादेश जारी किया जायेगा. इसके तुरंत बाद निर्माण कार्य आरंभ होगा. गाइड वॉल के निर्माण से हाहा बांध की संरचनात्मक मजबूती बढ़ेगी और जल प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. इससे वर्षा के मौसम में कटाव और क्षति की आशंका कम होगी. साथ ही आसपास के खेतों और आबादी को भी सुरक्षा मिलेगी. स्थानीय स्तर पर सिंचाई व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे किसानों को लाभ पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
