Bhagalpur news अस्पताल परिसरों को आवारा कुत्तों से मुक्त करने का निर्देश
नवगछिया जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर को आवारा कुत्तों से मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है.
नवगछिया जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर को आवारा कुत्तों से मुक्त कराने का निर्देश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऋषि कपूर द्वारा जारी पत्र अनुमंडल अस्पतालों के उपाधीक्षकों को प्राप्त हुआ है. अनुमंडल अस्पताल नवगछिया के उपाधीक्षक पिकेंश कुमार ने बताया कि पत्र में निर्देश दिया गया कि अस्पताल परिसर में किसी भी सूरत में आवारा कुत्तों का प्रवेश नहीं होना चाहिए. इसके लिए अस्पताल परिसर की बाउंड्रीवाल का निर्माण या मरम्मत कराना अनिवार्य होगा. जहां कहीं बाउंड्रीवाल टूटी हुई है, वहां तत्काल मरम्मत कराई जाएगी और प्रवेश द्वार के गेट की ऊंचाई बढ़ाकर उस पर मजबूत जाली लगाई जाएगी. इस समस्त कार्य को पूरा करने के लिए छह सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके लिए नगर परिषद या नगर निकाय से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी. इस व्यवस्था की नियमित निगरानी के लिए प्रत्येक तीन माह पर निरीक्षण किए जाने का भी निर्देश दिया गया है. यदि किसी आवारा कुत्ते को अस्पताल परिसर या उसके आसपास पकड़ा जाता है तो पशुपालन विभाग के चिकित्सक द्वारा उसका अनिवार्य रूप से टीकाकरण (वैक्सीनेशन) किया जाएगा. यदि कुत्ता नर (मेल) है तो उसका बंध्याकरण भी कराया जाएगा, ताकि अनियंत्रित प्रजनन पर रोक लगाई जा सके. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि जिले के सभी अनुमंडल अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अन्य सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एंटी रेबीज वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर उपचार मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
