bhagalpur news. मारवाड़ी काॅलेज के कई छात्राें काे दोबारा परीक्षा देने के बाद भी किया अनुपस्थित
मारवाड़ी काॅलेज के कुछ छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करने का मामला प्रकाश में आया है
मारवाड़ी काॅलेज के कुछ छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित करने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार काे मामले को लेकर विद्यार्थी परीक्षा विभाग में कंट्रोलर से मिले. स्नातक सत्र 2023-27 की छात्रा मुस्कान, सिमरन व नाैशी परवीन सहित अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि उन सभी काे पहले सेमेस्टर में पेपर एसईसी में अनुपस्थित किया गया है. उनलाेगाें ने परीक्षा दी थी. छात्राओं ने बताया कि सेमेस्टर की दाेबारा परीक्षा देने पर भी दूसरी बार भी विवि ने टेबुलेशन रजिस्टर में उनलोगों को अनुपस्थित कर दिया है. वहीं, सत्र 2024-28 के छात्र जयंत कुमार ने बताया कि उसे सेमेस्टर टू में अनुपस्थित किया गया है. ऐसे में विवि का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. दूसरी तरफ मारवाड़ी काॅलेज के प्राचार्य प्राे संजय कुमार झा ने कहा कि कुछ छात्र आये थे. उन्हें काॅलेज के परीक्षा विभाग में संपर्क करने के लिए कहा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
