Bhagalpur news क्षेत्रीय उपनिदेशक ने किया निरीक्षण, छात्र कल्याण व गुणवत्ता पर जोर

नवगछिया इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत मवि सुद्दन टोला में शिक्षा के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने औचक निरीक्षण किया.

By JITENDRA TOMAR | December 19, 2025 1:37 AM

नवगछिया इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत मवि सुद्दन टोला में शिक्षा के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में विद्यालय प्रबंधन, शैक्षणिक गुणवत्ता तथा छात्र कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की. उपनिदेशक ने विशेष रूप से विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता की जांच की और स्वयं रसोई घर में पहुंच कर साफ-सफाई एवं भोजन तैयार करने की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण में उन्होंने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, स्वाद व नियमितता के बारे में जानकारी ली. छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बच्चों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति व रखरखाव को लेकर प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.उन्होंने छात्रों से कई सवाल पूछ कर उनकी शैक्षणिक समझ और सीखने के स्तर का आकलन किया. उन्होंने विद्यालय में “पीयर लीडर्स” की भूमिका पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जो छात्र पढ़ाई में आगे हैं, वह कमजोर सहपाठियों की मदद करें, ताकि सामूहिक रूप से सीखने का वातावरण विकसित हो सके. इस अवसर पर इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन से राहुल कुमार, सोनी झा, कविता और चंद्र प्रताप के अलावा लेखापाल आशीष मिश्रा तथा एमडीएम बीआरपी पारस कुमार उपस्थित थे. विद्यालय निरीक्षण के पश्चात शिक्षा के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में इस्माइलपुर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. उन्होंने विद्यालय प्रमुखों को प्रेरित किया कि वह प्रतिदिन की शुरुआत सकारात्मक “चेतना सत्र” से करें, जिससे छात्रों में अनुशासन, नैतिकता और सीखने की रुचि बढ़े. विद्यालयों के समग्र सुधार के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपायों को धरातल पर उतारने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है