bhagalpur news. महर्षि संतसेवी परमहंस जी के परिनिर्वाण दिवस पर सत्संग प्रवचन कल

महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज के महापरिनिर्वाण दिवस चार जून बुधवार को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट आश्रम में मनाया जायेगा.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 2, 2025 11:00 PM

महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज के महापरिनिर्वाण दिवस चार जून बुधवार को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट आश्रम में मनाया जायेगा. इसे लेकर ध्यानाभ्यास, सत्संग, प्रवचन समाधि स्थल पर पुष्पांजलि सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. कुप्पाघाट के स्वामी पंकज बाबा ने बताया कि चार जून को महर्षि संतसेवी जी महाराज का परिनिर्वाण दिवस पर कुप्पाघाट में ध्यान-सत्संग,भजन कीर्तन, प्रवचन के बाद उनके समाधि स्थल पर सुबह सात बजे पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण होगा. संतसेवी जी महाराज का जन्म सोमवार 20 दिसंबर 1920 में मधेपुरा जिले के ग्महरिया गांव में हुआ था. 1937 में मिड्ल की परीक्षा पास की. आश्रम के संजय बाबा ने बताया कि दोपहर तीन बजे से मुख्य कार्यक्रम प्रारंभ होगा. इसमें स्तुति विनती ग्रंथ पाठ के बाद महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा. कुप्पाघाट में संतसेवी जी महाराज की भव्य समाधि मंदिर में हजारों सत्संगी व श्रद्धालु माथा टेकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है