Bhagalpur news संजीवनी गंगा एनजीओ ने बच्चों को किया सम्मानित
पीरपैंती बाराहाट स्थित एक निजी स्कूल में संजीवनी गंगा के सात दिवसीय रंगारंग, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह का उद्घाटन देवेंद्र प्रसाद साह व संस्थापक गोविंद चनानी ने संयुक्त रूप से किया.
पीरपैंती बाराहाट स्थित एक निजी स्कूल में संजीवनी गंगा के सात दिवसीय रंगारंग, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह का उद्घाटन देवेंद्र प्रसाद साह व संस्थापक गोविंद चनानी ने संयुक्त रूप से किया. सात दिवसीय कार्यक्रम में 213 विद्यार्थियों ने भाग लिया था. चित्रकला, क्विज,भाषण, दौड़, नृत्य व भाला फेंक खेल में सम्मिलित विद्यार्थियों को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट, मोमेंटो, मेडल तथा प्रोत्साहन के रूप में कलर, पेंसिल प्रदान किया गया. चित्रकला से क्लास वन से प्रथम शिवम ठाकुर, क्लास टू से प्रथम चंदा कुमारी, क्लास टू बी से प्रथम प्रिंस कुमार, क्लास थ्री ए से दौड़ में प्रथम एकलव्य कुमार, थ्री बी से शिवम् कुमार, क्लास सेवन से भाला फेंक में प्रथम अंशुमन कुमार, क्लास फोर से भाषण में प्रथम अमोल त्रिवेदी, क्लास फाइव से नृत्य में ग्रुप ए से अनुष्का, क्लास सेवन से नृत्य में मंजुला, क्लास फोर से ग्रुप फॉरेस्ट, क्लास फाइव से ग्रुप ट्री, क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ग्रुप को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि देवेंद्र साह ने कहा खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है. मो साजिद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में उत्साह है. मो असलम ने कहा कि संजीवनी गंगा का यह कार्यक्रम बच्चों के साथअभिभावकों में भी प्रेरणा का स्रोत जगा रहा है. प्रिंसिपल अनिल त्रिवेदी ने कहा कि पूरा स्कूल परिवार संस्था के इस पहल की प्रशंसा करता है. कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजर निखिल कुमार, शिक्षक कृष्ण कुमार, सोनी कुमार, रवि कुमार, आनंद कुमार, शिक्षिका, कंचन कुमारी, विजिता, स्नेहा,शांभवी सम्मिलित हुई. मंच संचालन संस्था के सचिव मो अयाज ने किया.
स्थानांतरण पर शिक्षकों को दी गयी विदाई
जगदीशपुर मवि दीननगर में स्थानांतरित शिक्षक विष्णु कुमार मिश्रा, अतुल कुमार सिंह, जयशंकर पाण्डेय व तारिक असलम के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इन चारों शिक्षकों का स्थानांतरण अन्य जिलों में हो गया है, जहां वह नये विद्यालयों में योगदान देंगे. समारोह में विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. प्रधानाध्यापक डॉ राजकिशोर ठाकुर ने कहा कि अल्प समय में ही यह शिक्षक बच्चों में लोकप्रिय हो गये थे. उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. विद्यालय में हाल ही में नियुक्त शिक्षकों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बीइओ अरविंद कुमार, आशुतोष चंद्र मिश्र, आनंद कुमार सिंह, प्रणव कुमार पाण्डेय, राजन कुमार झा, गोपाल शंकर मिश्रा, मो जिब्राइल, जैनेन्द्र, दुर्गा कुमारी, विनय कुमार पोद्दार, फूल कुमारी, सोनी कुमारी, मो आदिल, मीना कुमारी, शाहिना, रुकैया बेगम, मो कलाम सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
