bhagalpur news. तीन दिनों से हड़ताल पर सफाई कर्मी, विरोध जुलूस निकाला

नगर परिषद के एजेंसी से बहाल सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहे

By ATUL KUMAR | November 29, 2025 12:02 AM

नगर परिषद के एजेंसी से बहाल सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहे. इस दौरान कर्मियों ने शहर में विरोध जुलूस निकालकर एजेंसी और नगर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सफाई कर्मी हाथों में झाड़ू लिए कृष्णानंद मोड़ से जुलूस की शुरुआत की, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए विधायक प्रो ललित नारायण मंड़ल के आवास पहुंचा. वहां उन्होंने विधायक को आवेदन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की. आवेदन में बताया कि वे लगभग 300 की संख्या में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नियमित सफाई कार्य करते हैं. श्रावणी मेला सहित सभी धार्मिक आयोजनों में भी उन्होंने मेहनत से सफाई का दायित्व निभाया, लेकिन समय पर मानदेय नहीं मिलने से परेशानी है. कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी.

विधायक का आश्वासन

विधायक ने मांगों को जायज बताते हुए बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी अवकाश पर हैं, जो आठ दिसंबर को लौटेंगे. उनसे फोन पर बात कर समस्या के जल्द समाधान का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने भी विधायक को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि शनिवार को सफाई एजेंसी के संवेदक को बुलाया गया है, जहां सभी पक्षों की मौजूदगी में बैठक कर समाधान निकाला जाएगा. विधायक ने कहा कि यदि समस्या हल नहीं हुई तो इसे नगर विकास एवं आवास मंत्री तथा विधानसभा में मामला उठाया जाएगा.

शहर में गंदगी का अंबार

इधर, लगातार तीन दिनों से हड़ताल रहने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में कचरा उठाव पूरी तरह ठप है. जगह-जगह कचरे का अंबार लगने से गंदगी और दुर्गंध फैल रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.

– कर्मियों की प्रमुख शिकायतें :

– पूर्व सफाई एजेंसी द्वारा दो माह का मानदेय भुगतान बकाया

– 18 माह का पीएफ राशि जमा नहीं

– 10 दिनों में भुगतान का आश्वासन मिला था, पर चार महीने बीत गए

– नई एजेंसी द्वारा पीएफ की मनमानी कटौती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है