Bhagalpur News: किसानों के पंजीकरण में रुचि नहीं लेने पर चार बीएओ व पांच सीओ का वेतन बंद

समीक्षा बैठक में डीएम ने की कार्रवाई, सात मई तक निष्पादन करने का बीडीओ को निर्देश

By SANJIV KUMAR | May 6, 2025 1:46 AM

—डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के शिविर में मिले आवेदनों का नहीं किया निष्पादन—समीक्षा बैठक में डीएम ने की कार्रवाई, सात मई तक निष्पादन करने का बीडीओ को निर्देश

— कहलगांव, शाहकुंड, बिहपुर और सबौर बीएओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही का भी निर्देश

उपमुख्य संवाददाता, भागलपुर

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में 14 अप्रैल से विकास शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र, किसानों का पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के लाभ प्राप्त करने को लेकर दिये गये आवेदन सहित 22 प्रकार की सेवाओं के लिए विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों की निष्पादन की स्थिति की समीक्षा प्रखंडवार की गयी. कहलगांव, शाहकुंड, बिहपुर और सबौर के बीएओ को किसानों के पंजीकरण में कोई अभिरुचि नहीं लेने के लिए वेतन बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश डीएओ को दिया.

इसके साथ ही गोपालपुर, सबौर, पीरपैंती, इस्माइलपुर और कहलगांव के सीओ द्वारा किसानों के पंजीकरण में अपेक्षित सहयोग नहीं करने व सरकारी कार्य में अभिरुचि नहीं रखने के लिए उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सात मई तक सभी 22 सेवाओं के लिए विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों को निष्पादित करने का सभी बीडीओ को निर्देशित किया. बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार व सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है