Bhagalpur News: टीएमबीयू सहित राज्य के विश्वविद्यालयों में समर्थ पोर्टल से वेतन व पेंशन किया जायेगा भुगतान

टीएमबीयू सहित राज्य के विश्वविद्यालयों में समर्थ पोर्टल से वेतन व पेंशन किया जायेगा भुगतान

By SANJIV KUMAR | September 5, 2025 1:09 AM

– बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव ने टीएमबीयू सहित राज्य के कुलपतियों को पत्र लिख कर समर्थ मॉड्यूल लागू करने को कहा- टीएमबीयू में समर्थ मॉड्यूल के तहत वेतन व पेंशन से जुड़े कार्य लगभग पूरा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू सहित राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में समर्थ मॉड्यूल लागू किया जायेगा. इसी मॉड्यूल के आधार पर समर्थ पोर्टल से वेतन व पेंशन का भुगतान किया जायेगा. हालांकि टीएमबीयू ने इस दिशा में काम लगभग पूरा कर लिया है. बताया जा रहा कि पोर्टल के अंतर्गत कार्य अंतिम चरण में है. सबकुछ ठीक रहा, तो सितंबर से वेतन व पेंशन का भुगतान समर्थ पोर्टल से विवि कर्मियों व पेंशनधारियों को किया जायेगा. दूसरी तरफ बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव सह राज्य परियोजना परिषद के निदेशक अजय यादव ने टीएमबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखकर समर्थ मॉड्यूल लागू करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल विवि, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी सहित कई राज्यों के विश्वविद्यालयों में इसे लागू किया गया है. इसके लिए दिल्ली विवि की आईटी टीम द्वारा विश्वविद्यालयों को सहयोग भी किया जा रहा है. इसमें नौ पैकेज एवं 40 से अधिक मॉड्यूल एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके तहत छात्रों का नामांकन, परीक्षा, कर्मियों की सेवा शर्त, अवकाश, वेतन भुगतान सहित अन्य सूचना आदि पर काम किया जायेगा. वहीं, पूर्णिया विवि में नये सत्र 2025-26 के तहत नामांकन पोर्टल लागू कर दिया है लेकिन टीएमबीयू में इसे अबतक लागू नहीं किया जा सका है.

निगरानी के लिए विवि में समर्थ सेल का होगा गठन

सरकार से जारी पत्र में कहा गया कि सभी चीजों पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालयों में समर्थ सेल का गठन किया जायेगा. इसकी निगरानी कुलपति व रजिस्ट्रार करेंगे. सप्ताह में एक बार कुलपति या रजिस्ट्रार की अध्यक्षता में विवि व कॉलेज के समर्थ से संबंधित नोडल पदाधिकारी की बैठक बुलानी है. सेल को निगरानी के तहत देखना है कि मॉड्यूलवाइज क्या उपलब्धि है.

पहले चरण में वेतन व पेंशन का काम पूरा

विवि के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि समर्थ मॉड्यूल के तहत वेतन व पेंशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. सितंबर का वेतन भुगतान इसी पोर्टल के तहत किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में वेतन व पेंशन को लेकर होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकता है. पोर्टल के माध्यम से वेतन व पेंशन को लेकर अपडेट जानकारी ले सकते हैं. उन्हें पे-स्लिप भी मिलेगा. साथ ही एक क्लिक पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में एकेडमिक स्तर पर काम शुरू किया जायेगा. इसमें छात्रों का नामांकन परीक्षा आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है