S M College Bhagalpur : विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित

एसएम काॅलेज में शुक्रवार काे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 8:34 PM

एसएम काॅलेज में शुक्रवार काे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी विवि छपरा के पूर्व कुलपति प्रो फारुक अली, कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर छात्राओं ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से महिलाओं को होने वाली बीमारियों से संबंधित कई सवाल किये. छात्राओं ने माहवारी में अनियमितता, माइग्रेन, थॉयरायड से जुड़े अधिक सवाल किये. माैके पर डाॅ राेमा यादव, डॉ एसएन झा, डॉ मणिभूषण, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ सीमा सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.