Bhagalpur News: आरपीएफ ने 357 नाबालिगों को बचाया

मालदा डिवीजन अंतर्गत आने वाले रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है.

By SANJIV KUMAR | March 19, 2025 11:58 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मालदा डिवीजन अंतर्गत आने वाले रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. मालदा, भागलपुर सहित अन्य पोस्ट के आरपीएफ पोस्ट द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत मालदा मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान 357 नाबालिगों को सफलतापूर्वक बचाया गया है. नन्हे फरिश्ते भारतीय रेलवे की एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य संकटग्रस्त बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. आरपीएफ कर्मी हमेशा सतर्क रहते हैं और असहाय व लावारिस बच्चों की पहचान कर उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करते हैं. मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने आरपीएफ टीम के निरंतर प्रयासों की सराहना की और यात्री सुरक्षा एवं बाल कल्याण के प्रति भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि आरपीएफ कर्मियों द्वारा बच्चों को बचाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य अत्यंत सराहनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है