Bhagalpur News. यात्रा निकाल विधायक रोहित पाण्डेय ने जनता का जताया आभार
विधायक ने जताया आभार.
– मेयर बसुंधरा लाल, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भी विधायक के साथ रहे
भागलपुर : भागलपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोहित पांडे ने कहा कि यह जीत न तो मेरी है और न ही पार्टी की. यह जीत भागलपुर विधानसभा की जनता द्वारा मुझे दिया गया आशीर्वाद की जीत है. उन्होंने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उस विश्वास के धागे को कभी कमजोर होने नहीं दूंगा. जिस मेहनत से विधानसभा की जनता ने यहां तक मुझे लाया है, उनका आभार. विस चुनाव में विजय के बाद शुक्रवार को विधायक रोहित पाण्डेय ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ शिव शक्ति मंदिर में माथा टेककर आभार यात्रा निकाला. आभार यात्रा में खुली जीप पर विधायक के साथ इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाली मेयर डॉ बसुंधरा लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भी थे. यात्रा के दौरान जेसीबी से पुष्प वर्षा की जा रही थी. पूरी यात्रा के दौरान उत्सव का माहौल रहा. रास्ते में आमलोगों ने पुष्प की वर्षा कर अपने नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया. आभार यात्रा में शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बिहारी लाल, योगेश पांडे, नितेश सिंह, कन्हाई मंडल, दिलीप निराला, देवव्रत घोष, संजीव सिंह, अभिनव सिंह, पूथ्वीराज, राजेश टंडन, मनीष दास, निरंजन सिंह, आशीष सिंह, अमृतलाल, उमा भूषण तांती, सोमनाथ शर्मा, पंकज सिंह, मुन्ना सिंह, मनोज हरि, संजय हरि, संदीप शर्मा, मंतोष कापड़ी, शशि मोदी, पंकज गुप्ता, संजय सिंह, कुंदन सिंह, मनोज बुधिया, रूबी दास, सुनीता गोस्वामी, संगीता सिन्हा, संजय केजरीवाल, सुबोध सिंह चंदेल, अनंत चौधरी, प्रतीक आनंद, प्यारे हिंद, चंदन पांडे, प्रिंस मंडल आदि थे.
मेयर के आभार यात्रा में शामिल होने पर जतायी आपत्ति
भागलपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अभय आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एनडीए भाजपा से जुड़े नवनिर्वाचित विधायक रोहित पांडेय की आभार यात्रा में मेयर डॉ बसुंधरा लाल के शामिल होने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि इससे शहर की जनता को आघात पहुंचा है. शहर के लोगों ने उन्हें पार्टी के आधार पर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से महापौर के लिए अपना मतदान किया था. बिहार में राजनीतिक दल के आधार पर नगर निगम व अन्य नगर निकाय का चुनाव नहीं हो रहा है. ऐसे में शहर के लोगों ने दलगत भावना से उठकर मतदान किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
