bhagalpur news. महंगाई-भ्रष्टाचार पर बरसे राजद नेता, तेजस्वी यादव की यात्रा पर चर्चा
राष्ट्रीय जनता दल की जिला स्तरीय बैठक रविवार को स्टेशन चौक के नजदीक एक होटल में हुई.
राष्ट्रीय जनता दल की जिला स्तरीय बैठक रविवार को स्टेशन चौक के नजदीक एक होटल में हुई. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष ने की. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं संयोजक जयप्रकाश नारायण यादव मौजूद थे. कार्यक्रम में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दीकी, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणीन्द्र चौधरी और पूर्व विधायक रामविलास पासवान सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी मताधिकार अधिकार यात्रा ऐतिहासिक साबित होगी. बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार, विकास योजनाओं में अनियमितता, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा न मिलने और कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की उपेक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा. कहा कि देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. विकास योजना में लूट मची है. बाढ़ प्रभावित को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. कटाव पीड़ितों को अभी तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
