bhagalpur news. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रेलवे, ट्रैफिक और सुरक्षा पर प्रस्ताव किया पारित

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में चेंबर अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मासिक बैठक बुधवार को हुई

By ATUL KUMAR | December 18, 2025 1:18 AM

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यालय में चेंबर अध्यक्ष शरद कुमार सलारपुरिया की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मासिक बैठक बुधवार को हुई. इसमें शहर की विभिन्न व्यापारिक और नागरिक समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. चेंबर ने केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों को पत्राचार के माध्यम से चेंबर ने उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. इसमें मुख्य रूप से विसर्जन शोभायात्रा मार्ग में बदलाव, बाजार को अतिक्रमण मुक्त करना और व्यापारियों के लिए एक समर्पित संपर्क सुविधा हेल्पलाइन उपलब्ध कराना आदि मांगें रहीं. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा गया. इसमें भागलपुर से जयपुर और राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के लिए नई सीधी रेल सेवा तथा बेंगलुरु के लिए दैनिक रेल सेवा शुरू करना आदि प्रमुख मांगें रहीं. परिवहन मंत्री श्रवण कुमार से शहरी यातायात को सुगम बनाने के लिए आग्रह किया गया. अनावश्यक ट्रैफिक लाइट्स को हटाने, चालान संबंधी समस्याओं का त्वरित निवारण और सड़क डिजाइन में सुधार कर अनुपयुक्त निकास को ठीक करना आदि है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर व्यावसायिक वर्ग के लिए बीमा और पेंशन योजना जैसे कल्याणकारी उपाय लागू करने की मांग की. संजय सरावगी को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई संदेश भेजा गया. मौके पर महासचिव सीए पुनीत चौधरी, उपाध्यक्ष अनिल खेतान, सचिव प्रदीप कुमार जैन, सह-कोषाध्यक्ष रोहण शाह, पीआरओ उज्जैन कुमार जैन मालू, कार्य समिति सदस्य राजेश बंका, राहुल झुनझुनवाला, गौरव कुमार बंसल, सज्जन महेशका, ओमप्रकाश कानोडिया, मनीष बुचासिया और वरिष्ठ सदस्य रामगोपाल पोद्दार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है