bhagalpur news. कड़ी सुरक्षा के बीच आठ केंद्रों पर क्षेत्र सहायक पद के लिए हुई नियुक्ति परीक्षा
जिले के आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच क्षेत्र सहायक पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गयी.
जिले के आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच क्षेत्र सहायक पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा दोपहर 12 से 2.15 बजे तक चली. इसमें 2356 उपस्थित व 1220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताया जा रहा है कि कुछ केंद्रों पर जाम में फंसने से करीब आधा दर्जन परीक्षार्थी निर्धारित समय से लेट पहुंचते थे. उन्हें लौट कर वापस जाना पड़ा. सभी केंद्रों पर जैमर लगाया गया था. साथ ही सीसीटीवी कैमरा की भी केंद्रों पर व्यवस्था की गयी थी. साथ ही केंद्रों पर प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों का वीडियोग्राफी भी करायी गयी. उनका हाजिरी बायोमेट्रिक से हुआ. केंद्रों पर सुबह नौ से 11.00 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों की तैनाती की गयी थी. केंद्रों पर हाफ शर्ट, पैंट व चप्पल पहने परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. उधर, जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया है. किसी सेंटर से किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
