bhagalpur news. भागलपुर जिले के सातों विधानसभा का किया गया रेंडमाइजेशन, 148 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, सभी प्रेक्षक एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन किया गया.
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, सभी प्रेक्षक एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन किया गया. सातों विधानसभा में कुल 148 माइक्रो आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस संबंध में बताया कि जिले के कुल 35 मतदान केंद्र शैडो एरिया में हैं. 91 ऐसे भवन हैं, जहां चार से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुछ मतदान केंद्रों पर उम्मीदवार से संबंधित समस्या है. इस कारण वैसे मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. अधिकांश माइक्रो आब्जर्वर बैंक या भारत सरकार के उपक्रम के कर्मचारी हैं. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ कुछ अभ्यर्थी व प्रतिनिधि उपस्थित थे. विधानसभा क्षेत्रवार माइक्रो ऑब्जर्वरों की संख्या की गयी निर्धारित बिहपुर विधानसभा सीट : 20 एवं आरक्षित 4 , कुल 24 माइक्रो आब्जर्वर. गोपालपुर विधानसभा सीट : 18 एवं आरक्षित 4, कुल 22 माइक्रो आब्जर्वर. पीरपैंती विधानसभा सीट : 12 एवं आरक्षित 3, कुल 15 माइक्रो आब्जर्वर. कहलगांव विधानसभा सीट : 10 एवं आरक्षित 2, कुल 12 माइक्रो आब्जर्वर. भागलपुर विधानसभा सीट : 21 एवं आरक्षित 5, कुल 26 माइक्रो आब्जर्वर. सुल्तानगंज विधानसभा सीट : 18 एवं आरक्षित 4, कुल- 22 माइक्रो आर्ब्जवर. नाथनगर विधानसभा सीट : 22 एवं आरक्षित 5, कुल 27 माइक्रो आर्ब्जवर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
