Rajdhani Express: भागलपुर से चलने वाली नई राजधानी का किराया जारी, इस दिन से शुरू होगी सेवा

Rajdhani Express: भारतीय रेलवे ने 19 सितंबर से बिहार के भागलपुर होकर चलने वाली नई राजधानी का किराया जारी कर दिया है. ये तीसरी वीआईपी ट्रेन होगी जो भागलपुर से होकर दिल्ली तक का सफर तय करेगी. बता दें कि रेलवे ने तीन साल के अंदर शहर को तीन प्रीमियम ट्रेनों की सौगात दी है.

By Rani Thakur | September 13, 2025 1:04 PM

Rajdhani Express: भारतीय रेलवे ने 19 सितंबर से बिहार के भागलपुर होकर चलने वाली नई राजधानी का किराया जारी कर दिया है. ये तीसरी वीआईपी ट्रेन होगी जो भागलपुर से होकर दिल्ली तक का सफर तय करेगी. बता दें कि रेलवे ने तीन साल के अंदर शहर को तीन प्रीमियम ट्रेनों की सौगात दी है.

भागलपुर शहर के कोटे में 17 सीटें

इससे पहले साल 2023 में तेजस राजधानी, साल 2024 में वंदे भारत और साल 2025 में राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिली है. जानकारी के अनुसार नई राजधानी में शहर के कोटे में 17 सीटें आई हैं. आईआरसीटीसी ऐप में 17 सीटों से अधिक टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. बता दें कि दोनों राजधानी के थर्ड एसी के किराए में 415 रुपए का अंतर है. इस नई राजधानी का किराया कम है.

शनिवार शाम 06 बजे भागलपुर पहुंचेगी यह ट्रेन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिजोरम के सायरंग से आनंदविहार के बीच शुरू हो रही नई राजधानी को बिहार के भागलपुर स्टेशन से चलाया जाना है. यह ट्रेन हर शुक्रवार मिजोरम के सायरंग से रवाना होगी, जो शनिवार शाम 06 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इतना होगा किराया

भागलपुर से दिल्ली जाने के लिए नई राजधानी का किराया थर्ड एसी में 2370 रुपए जबकि, सेकेंड एसी का किराया 3475 रुपए है. वहीं तेजस राजधानी का किराया थर्ड एसी में 2785 रुपए है और सेकेंड एसी में किराया 3825 रुपए है.

इसे भी पढ़ें: जाम मुक्त होगा पटना, इस दिन से शुरू होगी ऑटो-ई-रिक्शा परमिट प्रक्रिया