bhagalpur news. गंगा नदी से पानी लाने की योजना को लेकर जमीन के लिए रेलवे ने बिहार सरकार को लिखा पत्र
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गंगाजल की आपूर्ति योजना को लेकर डिवीजन ने बरारी से भागलपुर स्टेशन तक रेलवे की जमीन जिसे सोनपुर मंडल द्वारा रेलवे को हैंड ओवर किया गया था
ललित किशोर मिश्र
इस योजना के लिए कंपनी ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. जल्द इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा. डिवीजन में यह पहली योजना होगी, जिसमें गंगा के पानी से स्टेशन के सारे कार्य होंगे. स्टेशन पर पानी की समस्या हमेशा रहती थी, इसी को लेकर यह योजना बनायी गयी थी.
योजना में गंगा का पानी पाइप के द्वारा रेलवे स्टेशन तक लाया जायेगा. गंगा नदी से भागलपुर स्टेशन तक पाइप से पानी लाने के लिए लगभग नौ से दस किलोमीटर तक पाइप बिछायी जायेगी. वन विभाग के रास्ते जाने वाले गंगा घाट किनारे से पाइप से पानी जाना है. स्टेशन यार्ड एरिया में बन रहा है जलमीनार गंगा का पानी पाइप के द्वारा भागलपुर स्टेशन लाया जायेगा. पाइप से आये इस पानी को स्टेशन के यार्ड एरिया में बने जलमीनार का निर्माण शुरू हो गया है. उस जलमीनार से पानी को रेलवे स्टेशन के अन्य भागों में भेजा जायेगा. वहीं इस पानी को यात्रियों को पिलाने की भी व्यवस्था की जायेगी.– कोट
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर गंगाजल की आपूर्ति योजना को लेकर डिवीजन ने बरारी से भागलपुर तक जमीन के लिए डिवीजन के द्वारा बिहार सरकार को पत्र लिखा लिखा गया है. जमीन मिलते ही पाइप बिछाने का काम शुरू हो जायेगा.
आरबी महतो, एईएन गति शक्ति भागलपुर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
