bhagalpur news. रेलवे ने दीपावली व छठ के लिए की विशेष तैयारी

पूर्व रेलवे ने दीपावली व छठ की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. वहीं ट्रेनों की बोगियां भी बढ़ायी है

By ATUL KUMAR | October 19, 2025 1:12 AM

पूर्व रेलवे ने दीपावली व छठ की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है. वहीं ट्रेनों की बोगियां भी बढ़ायी है. इसके अतिरिक्त अनारक्षित यात्रियों के लिए 26 ट्रिप (स्पेशल ट्रेनें) जिसमें भागलपुर-अधना के लिए 14 ट्रिप, हावड़ा-रक्सोल के लिए 2 ट्रिप, कोलकाता-गोरखपुर के लिए 1 ट्रिप, कोलकाता-मधुबनी के लिए 2 ट्रिप, आसनसोल-गोरखपुर के लिए 2 ट्रिप तथा बर्धमान-फतुआ के लिए 5 ट्रिप की व्यवस्था की गयी है. भागलपुर सहित आसपास के स्टेशनों में यात्री सुविधाओं से जुड़ी एक सूची मांगी गयी है. रेलवे ने सूची में पूछा है कि किस स्टेशन पर क्या सुविधा है और क्या होनी चाहिए. इसी के साथ पूछताछ काउंटर पर एक टीवी स्क्रीन की मांग की गयी है. जिससे यात्री संबंधी अपडेट लाइव दिया जा सके. शनिवार को आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट, एरिया मैनेजर, एईएन, स्टेशन अधीक्षक, सीएमआई ने प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है