Railway: गुवाहाटी और देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन आज से, कटिहार, नवगछिया, मुंगेर, भागलपुर में रुकेगी ट्रेन

Railway: गुवाहाटी से पूर्व बिहार होते हुए झारखंड के देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत आज 22 मई से हो रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2022 11:40 AM

Railway: गुवाहाटी से पूर्व बिहार होते हुए झारखंड के देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत आज 22 मई से हो रही है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, कटिहार-नवगछिया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

Also Read: Patna: पूर्व सांसद विजय कृष्ण व बेटा चाणक्य जेल से होंगे रिहा, पटना हाईकोर्ट ने निरस्त की उम्रकैद की सजा
देवघर से गुवाहाटी के लिए 23 मई को खुलेगी

यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई और देवघर से 23 मई को खुलेगी. ईसीआर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई को सुबह 08.30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन रात 09.25 बजे कटिहार पहुंचेगी. इसके बाद रात 10.28 बजे नवगछिया और 11.36 बजे खगड़िया पहुंचेगी.

Also Read: Saharsa: अपराध की योजना बनाते छह हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद
सोमवार सुबह सात बजे पहुंचेगी देवघर, शाम साढ़े सात में होगी रवाना

यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन सुबह सात बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल देवघर से 23 मई को शाम 07.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन रात 00.38 बजे खगड़िया, 01.33 बजे नवगछिया और 03.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह ट्रेन शाम 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी.

Also Read: Acid attack: बच्चों के बीच विवाद में महिला पर फेंका तेजाब, गंभीर हालत में रेफर
कई स्टेशनों पर रुकेगी देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन

देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन अप और डाउन में कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और बांका स्टेशनों पर रूकेगी.

Also Read: Storm Havoc: आंधी और बारिश के कारण दो और लोगों की गयी जान, जनजीवन प्रभावित
सहरसा-आनंद विहार ट्रेन पांच जून को रद्द रहेगी

इसके अलावा, उत्तर-पूर्व रेलवे के गोंडा जंक्शन के यार्ड की रिमॉडलिंग के कारण सहरसा-आनंद विहार ट्रेन को निरस्त करने की घोषणा की गयी है. पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि 15279 अप सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस पांच जून, 22 को और 15280 डाउन आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस छह जून 22 को निरस्त रहेगी.

Next Article

Exit mobile version