bhagalpur news. मालदा मंडल के 20 रेल कर्मचारी सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

मालदा डिवीजन के सुरक्षा विभाग ने मालदा के डीआरएम सम्मेलन कक्ष में सुरक्षा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया

By ATUL KUMAR | November 15, 2025 1:52 AM

मालदा डिवीजन के सुरक्षा विभाग ने मालदा के डीआरएम सम्मेलन कक्ष में सुरक्षा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया. इसका उद्देश्य मंडल भर में सुरक्षा मानकों को बनाए रखने और बढ़ाने, अप्रिय घटनाओं को रोकने और सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने में रेल कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना और सम्मान करना था.

डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने विभिन्न विभागों के इंजीनियरिंग, परिचालन, कैरिज- वैगन व अन्य तकनीकी शाखाओं सहित के 20 रेल कर्मचारियों को बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने में उनकी समय पर दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया. पुरस्कार में एक पदक, प्रशंसा प्रमाणपत्र, अनुकरणीय सुरक्षा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व एक हजार का नकद पुरस्कार शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है