bhagalpur news. यूपी से आये कव्वालों ने जमायी महफिल, झूम उठे दर्शक

खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित हजरत मकदूम शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का चल रहा तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक मंगलवार को संपन्न हो गया.

By ATUL KUMAR | August 13, 2025 12:48 AM

खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित हजरत मकदूम शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का चल रहा तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन मियां साहब के गद्दी पर रात दस बजे से कव्वाली का आयोजन किया गया. यूपी से आये कव्वालों ने महफिल जमाया. देर रात तक चले कार्यक्रम में कलाम सुन लोग झूमते रहे. यूपी के सरफराज साबरी व हसनैन नियाजी रामपूरी ने हजरत की शान में एक से बढ़कर एक नातिया कलाम पेश किया. शहबाज मोहम्मद के दरगाह से कोई नहीं जाता है खाली… कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जादानशीन सैयद इंतेखाब आलम शहबाजी ने किया. वहीं, दरगाह शरीफ की जियारत के लिए लोगों की भीड़ मंगलवार को भी जुटी. मगरिब की नमाज के बाद अचानक से जियारत के लिए दरगाह परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इससे पहले शाहजहानी मस्जिद में शाम छह बजे कुरानख्वानी का आयोजन किया गया. रात नौ बजे आस्ताना शरीफ में कुल शरीफ व फातिहाख्वानी आयोजित किया गया. मौके पर सज्जादानशीन ने देश की तरक्की व भाईचारा की दुआ मांगी. इसके साथ ही उर्स-ए-पाक संपन्न हो गया. इस अवसर पर खानकाह परिवार के सभी लोग, मुफ्ती फारूक आलम अशरफी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है