bhagalpur news. पुट्टी करने वाले मजदूर ने की घर में चोरी, पकड़ा गया

पुट्टी करने वाले मजदूर ने घर में की चोरी.

By KALI KINKER MISHRA | November 19, 2025 10:00 PM

– इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा सहामत हुसैन लेन की है घटनाइशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा सहामत हुसैन लेन में रजा अहमद और नियात परवीन के घर में पुट्टी करने वाले मजदूर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार और मोहल्ले के लोगों ने आरोपित बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी सकलदेव कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इसी मामले में सकलदेव का सहयोगी अमरपुर थाना क्षेत्र के ही भदरिया निवासी मिथिलेश कुमार फरार चल रहा है. नियात परवीन ने मामले प्राथमिकी इशाकचक थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी करेगी.

एक माह से घर पर नहीं था कोई

नियात परवीन ने बताया है कि 13 अक्टूबर को वह अपने घर पर ताला लगा कर बनमनखी चली गयी थी. 18 नवंबर मंगलवार को जब वह वापस लौट कर आयी तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे का दरवाजा और अलमीरा खुला था. जब उसने जांच की तो पता चला कि एक सोने का लॉकेट वाला चेन, चांदी की एक ताबिज, सोने का एक जोड़ा जुझका, एक मंगल सूत्र, चांदी का एक जोड़ी पायल, चांदी का लॉकेट सहित मंगलसूत्र, दो हजार रुपये की नगदी, भाड़ेदार फंटूश कुमार ठाकुर का मोटोरोला कंपनी का मोबाइल गायब है.

घर जाने से पहले करायी थी पुट्टी, मजदूर पर गया शक

नियात परवीन के अनुसार जब वह बनमनखी जा रही थी तो उससे पहले उसने दूसरी मंजिल की पुट्टी करायी थी. शक मजदूरों पर गया. इसके बाद उसने मजदूर सकलदेव और मिथिलेश को घर पर बुलाया. पूछताछ के क्रम में मिथिलेश मौके से भाग गया. लेकिन सकलदेव के पास से चोरी गयी मोबाइल, सोने का लॉकेट वाला चेन और चांदी का ताबिज मिला. इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है