Bhagalpur News: नवगछिया कोर्ट परिसर में करणी सेना का विरोध-प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महाराणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर यूपी के समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

By SANJIV KUMAR | March 28, 2025 12:02 AM

प्रतिनिधि, नवगछिया

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महाराणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर यूपी के समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. नवगछिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी इस विरोध में भाग लिया और सांसद से तत्काल माफी की मांग की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बयान के खिलाफ करणी सेना ने अपना कड़ा विरोध जताया. प्रदेश महासचिव रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि सांसद को इतिहास का अध्ययन करने और अपने शब्दों पर ध्यान देने की जरूरत है. महाराणा सांगा केवल राजपूत समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के वीर योद्धा थे, जिन्होंने अपना एक हाथ, एक पैर और एक आंख गंवाने के बावजूद सैकड़ों युद्ध लड़े. ऐसे महापुरुष पर अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी आंदोलन किया जाएगा.

विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख अधिवक्ता और नेता

शंभुनाथ सिंह, संजीव कुमार, अजय सिंह, कृष्ण कुमार आजाद, रणधीर सिंह, अजीत सिंह समेत कई अन्य अधिवक्ताओं और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे. राजपूत समाज ने स्पष्ट कर दिया है कि महाराणा सांगा के सम्मान पर कोई भी आंच बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और यदि सांसद ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन और तेज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है