Bhagalpur News: पकड़ाये पशुओं के लिए कांजी हाउस निर्माण का प्रस्ताव

जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की बैठक मंगलवार को डीडीसी कार्यालय में हुई.

By SANJIV KUMAR | August 26, 2025 11:08 PM

भागलपुर.

जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की बैठक मंगलवार को डीडीसी कार्यालय में हुई. प्रभारी सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार ने जिला में पशु क्रूरता में पकड़ाये पशुओं के रखरखाव के लिए कांजी हाउस निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा. सदर व नवगछिया पुलिस उपाधीक्षक ने पशु क्रूरता नियमावली की मांग की. कार्यकारिणी सदस्यों का मोबाइल नंबर साझा करने की भी मांग की, जिसे जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही गयी. कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा जिलास्तर पर पशु क्रूरता के नियम कानून की जानकारी के लिए एक कार्यशाला आयोजित कराने का प्रस्ताव दिया गया. इस पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा आश्वस्त किया गया. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अंजली कुमारी सिन्हा, नवगछिया अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डाॅ अमीन अंसारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण कन्हैया, प्रधान लिपिक अनिल कुमार साह, लिपिक अनिमेष चंद्र, दीपक कुमार, सदस्य वेद व्यास, अमित कुमार, गौतम कुमार व वन प्रमंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है