Bhagalpur News: आंबेडकर जयंती पर इतिहास विभाग में कार्यक्रम आयोजित
टीएमबीयू के इतिहास विभाग में आयोजित जयंती के कार्यक्रम की शुरुआत प्रो अर्चना कुमारी साह, डॉ आनंद कुमार झा, डॉ राधिका मिश्र, डॉ मल्लिका मंजरी आदि ने की
भागलपुर.
टीएमबीयू के इतिहास विभाग में आयोजित जयंती के कार्यक्रम की शुरुआत प्रो अर्चना कुमारी साह, डॉ आनंद कुमार झा, डॉ राधिका मिश्र, डॉ मल्लिका मंजरी और डॉ रविशंकर कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिक्षकों ने अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला. छात्रा नुपुर और प्रियंका ने जन्मवृत्त पढ़ा. प्रदीप कुमार ने उनके महिला सशक्तीकरण के प्रयासों की चर्चा की. कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. संचालन प्रदीप कुमार ने किया.बीएन कॉलेज में संविधान प्रस्तावना का वाचन
बाबा साहेब की जयंती पर बीएन कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया. कार्यक्रम के दौरान एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो इर्शाद अली ने छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम में करण, कोमल, दिव्य राज, शानू, अमन, गुलज़ार, तान्या, आशिफ सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया.
आनंदराम ढंढानियां सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित
आनंदराम ढंढानियां सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के केशव सभागार में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने बच्चों को बाबा साहेब के विचारों से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन रूपम रानी कर रही थी.नोपानी विद्या मंदिर में आंबेडकर जयंती समारोह मना
श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. दीप प्रज्वलन वरिष्ठ आचार्य जयनील कुमार झा, मुन्ना कुमार देव और कल्याणी दीदी ने किया. मुन्ना देव व जयनील झा ने आंबेडकर के जीवन, शिक्षा और संविधान निर्माण में योगदान को रेखांकित किया. यश घोष, पीयूष राज, स्वाति, आयशा, कनिका, अनुष्का, स्पर्श, दीक्षा आदि ने उनके विचारों पर प्रस्तुति दी. आचार्य इंदु झा, सुमित रौशन, अशोक शर्मा, आनंद कृष्ण समेत सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे. संचालन सुमित रौशन ने किया.दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी जयंती
दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल, सबौर में छात्रों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. विद्यालय के निदेशक संजय कुमार पासवान व अन्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया. श्री पासवान ने इस अवसर पर बच्चों को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी. शिक्षक शिक्षिकाओं निधि झा, शीला झा, राजेश मिश्रा ने भी बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में विस्तारपूर्वक बातें की. इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. सभा का संचालन शिक्षिका शालू शिवानी ने किया.कई जगहों पर जयंती समारोह में शरीक हुए डॉ प्रदीप
आंबेडकर जयंती के अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने ताड़र पंचायत के हरिजन टोला, सन्हौला व अन्य जगहों पर आयोजित समारोह में भाग लिया. जगह-जगह उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र मंडल, शिक्षक मंटू यादव, डॉ रशीद व अन्य भी साथ थे. इस अवसर पर जगह-जगह अपने संबोधन में डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने समता मूलक समरस समाज की स्थापना की, आज भी उनके विचार प्रासंगिक हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
