bhagalpur news. टीएमबीयू के आइक्यूएसी समन्वयक पद से प्रो मंडल ने दिया इस्तीफा

टीएमबीयू में नैक मूल्यांकन से जुड़े इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) के समन्वयक प्राे जगधर मंडल ने इस्तीफा दे दिया है

By ATUL KUMAR | November 28, 2025 12:46 AM

टीएमबीयू में नैक मूल्यांकन से जुड़े इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) के समन्वयक प्राे जगधर मंडल ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा कि सेल का कमरा प्रमाेशन से जुड़ी फाइलाें के लिए आवंटित किये जाने के बाद प्राे मंडल ने इस्तीफा दिया है. उन्हाेंने इस्तीफा देने की पुष्टि की, इसके कारण पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. प्राे मंडल का आइक्यूएसी समन्वयक का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था. उधर, सूत्राें ने बताया कि नैक काे लेकर विवि में लंबे समय से काेई गतिविधि नहीं हाे रही थी. नैक ने मूल्यांकन सिस्टम में जाे बदलाव किया है, इसे लेकर विवि काे अब तक निर्देश भी नहीं मिला है. ऐसे में विवि में मूल्यांकन की तैयारी लगभग ठप हो गया है. बताया जा रहा है कि विवि प्रशासन ने पूर्व कुलपति प्रो जवाहर लाल के कार्यकाल में वीसी आवास पर प्रमाेशन की फाइल रखवाई गयी थी. विवि प्रशासन के निर्देश पर उस फाइल को वहां से उठाकर अब विवि के प्रशासनिक भवन स्थित आइक्यूएसी कमरा में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है