Bhagalpur News: मायागंज अस्पताल परिसर से इंफेक्शन कम करने की तैयारी

मायागंज अस्पताल परिसर में हर तरह के इंफेक्शन को कम करने की तैयारी शुरू की गयी. इसको लेकर मंगलवार को हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी के सभी सदस्यों की बैठक हुई.

By SANJIV KUMAR | April 23, 2025 12:22 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल परिसर में हर तरह के इंफेक्शन को कम करने की तैयारी शुरू की गयी. इसको लेकर मंगलवार को हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी के सभी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने इंफेक्शन से सुरक्षा के कई निर्देश दिये. अधीक्षक ने कहा कि संक्रमण से पीड़ित कई मरीज इलाज कराने अस्पताल आते हैं. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों, कर्मचारियों व अन्य मरीजों में इंफेक्शन न फैले इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाये. खासकर ऑपरेशन थियेटर, पैथोलैब, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी व इंडोर वार्ड को संक्रमण मुक्त करने की जरूरत है. इसके लिए परिसर की नियमित अंतराल में साफ सफाई, सर्जरी के बाद निकले अपशिष्ट व मरीजों के प्रयोग में आये निडिल, स्लाइन व अन्य वस्तुओं का प्रबंधन जरूरी है.

मेडिकल वेस्ट का मानक के अनुसार रखरखाव जरूरी है. वहीं इलाज के दौरान मास्क, ग्लव्स व अन्य सुरक्षा उपाय करें. बैठक की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी में 12 सदस्य हैं. इसके अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य हैं. वहीं सदस्यों में अस्पताल अधीक्षक समेत माइक्रोबायोलाॅजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, पैथोलॉजी विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष हैं. कमेटी को जिम्मेदारी दी गयी कि अस्पताल परिसर को संक्रमण मुक्त करने में सभी जरूरी कदम उठायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है