Bhagalpur News.मानिक सरकार में गंगा कटाव पर काबू की तैयारी, एक्शन प्लान हो रहा तैयार

मानिक सरकार में गंगा के कटाव से दहशत.

By KALI KINKER MISHRA | November 29, 2025 9:31 PM

-मानिक सरकार में करोड़ों खर्च कर रोकी जायेगी गंगा का कटाव, फ्लड कंट्रोल विभाग योजना बनाने में जुटामानिक सरकार इलाके में गंगा के कटाव से खतरा बढ़ने के बीच अब स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाये जा रहे हैं. धंसान की समस्या रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कटाव निरोधक कार्य कराये जाने की योजना तय की गयी है. इसके लिए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भागलपुर ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है.

विभाग संबंधित स्थान का वीडियो और फोटो बनाकर विस्तृत एस्टिमेट तैयार करेगा, जिसे मुख्यालय भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति मिलते ही कार्यादेश जारी होगा. प्रस्तावित योजना के तहत कटाव रोकने के लिए बड़े पैमाने पर जीओ बैग डाले जायेंगे और आवश्यकता के अनुसार गार्ड बॉल भी दिये जायेंगे. अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना करोड़ों की लागत वाली होगी, हालांकि, वास्तविक खर्च एस्टिमेट बनने के बाद स्पष्ट होगा.तत्काल राहत के तौर पर बालू से भरे बोरे रखकर कटाव रोकने का कार्य शुरू किया जा रहा है. यह काम रविवार से शुरू होगा. हालांकि, प्रक्रिया शनिवार से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से संभव नहीं हो पायी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ी नाव किनारे तक पहुंच जाती है और हाल में क्रूज भी वहां से गुजरा है. इसी जानकारी के आधार पर बालू से भरे बोरे बड़ी नाव से लाने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन नाव किनारे तक नहीं पहुंच पायी. किनारे लाने की कोशिश में नाव क्षतिग्रस्त हो गया और उसका पत्ती टूट गया, जिसके कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया. अंततः नाव को वापस करना पड़ा.अब विभाग ने निर्णय लिया है कि रविवार से छोटे नाव के माध्यम से बालू से भरे बोरे लाये जायेंगे और तुरंत कटाव निरोधक कार्य शुरू कराया जायेगा.स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार कटाव निरोधक कार्य समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा होने से मानिक सरकार क्षेत्र को राहत मिलेगी. बाढ़ नियंत्रण कार्य प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. बड़े स्तर पर कटाव निरोधक कार्य के लिए एस्टमिट तैयार कर मुख्यालय भेजा जायेगा.

मानिक सरकार में गंगा कटाव का खौफ जारी, दूसरा दिन भी दहशत में गुजरा

मानिक सरकार में गंगा किनारे सड़क का आधा हिस्सा धंसने और घरों में दरारें आने के बाद क्षेत्र में शनिवार को दूसरे दिन भी दहशत का माहौल बना रहा. लोग दिनभर अनहोनी की आशंका में घरों के अंदर रहने से ज्यादा समय बाहर बिताते रहे. गंगा नदी के कटाव से प्रभावित परिवारों में भय इतना गहरा है कि रात में भी घरों में रहने को लेकर लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें भरोसा नहीं था कि इस स्तर की घटना उन्हें झेलनी पड़ेगी. अब हालात ऐसे हैं कि हर पल जमीन धंसने और मकानों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है.

सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने किया कटाव स्थल का मुआयना

सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सौरभ कुमार ने शनिवार को मानिक सरकार में कटाव स्थल का जायजा लिया. उन्होंने वहां लोगों से बात भी की. साथ ही फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट से भी बातचीत कर दिशा-निर्देश दिये. लोगों को भरोसा दिलाया कि कटाव रोकने के लिए हर संभव कोशिश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है