Bhagalpur News: वासंतिक नवरात्र की तैयारी तेज, कलश यात्रा आज पहुंचेगी पिपरा

वासंतिक नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है. पूरे प्रखंड में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कलश स्थापना की तैयारी हो रही है.

By SANJIV KUMAR | March 29, 2025 12:23 AM

सुलतानगंज.

वासंतिक नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है. पूरे प्रखंड में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कलश स्थापना की तैयारी हो रही है. मसदी पिपरा, मोतीचक सहित कई स्थान पर वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पिपरा में वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर अध्यक्ष अंजनी सिंहा ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कलश यात्रा को लेकर श्रद्धालु सुलतानगंज रवाना हो गये. शनिवार को कलश यात्रा मंदिर प्रांगण पहुंचेगी. रविवार को कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू होगी. पांच अप्रैल को अष्टमी व छह को महानवमी है. नौ अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा. कमेटी की ओर से तैयारी जोर-जोर से की जा रही है.

हिंदू नव वर्ष को लेकर तैयारी तेज,निकलेगा पथ संचलन

हिंदू नववर्ष 30 मार्च को है. जिसको लेकर शहर में तैयारी तेज कर दी गयी है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नववर्ष (तदनुसार 30 मार्च 2025) को लेकर आरएसएस द्वारा पथ संचलन निकाला जायेगा. नगर कार्यवाहक बलराम कुमार ने बताया कि पथ संचलन को लेकर तैयारी की जा रही है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का ऐतिहासिक महत्व है. पंडित शालीग्राम झा ने बताया कि इस दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी. वहीं, रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है. छह अप्रैल को रामनवमी पर अजगैबीनाथ धाम युवा समिति की तरफ से भव्य और विशाल रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है. स्वप्निल झा ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर शहर मे व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. छह अप्रैल को दिन के दो बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है