Bhagalpur News: तैयारी पूरी, आज गड़ेगा हनुमान ध्वजा
चैती नवरात्र का नवमी व रामनवमी की तैयारी धूमधाम से हुई. आज बजरंगबली का विशेष दिन है. इस मौके पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया जाएगा.
नाथनगर.
चैती नवरात्र का नवमी व रामनवमी की तैयारी धूमधाम से हुई. आज बजरंगबली का विशेष दिन है. इस मौके पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया जाएगा. ये ध्वजारोहण मंदिरों के अलावा घर-घर किया जाता है. इसको लेकर आम की लकड़ी की प्रतिमा व लंबे बांस का ऊंचा ध्वजा बनाया जाता है. इसके अलावा चैती नवरात्र के नवमी पर मां दुर्गा का इलाके में कई प्रतिमा स्थापित की गयी हैं. आज धूमधाम से पूजा व मेला का आयोजन होगा. कल दशमी का मेला लगने व देवी दर्शन करने के बाद विसर्जन किया जाएगा.हजारों पान परिवार गांधी मैदान में करेंगे विरोध-प्रदर्शन
शनिवार को पान महासंघ के सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानु गुप्ता पान ने प्रेस वार्ता आयोजित किया. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को पान आंदोलन के माध्यम से पटना स्थित गांधी मैदान में विरोध दर्ज करेंगे. उन्होंने इस आंदोलन में देशभर से करीब 15 लाख लोग एवं भागलपुर से 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होने की बात कही. ज्ञानु ने बताया कि पिछले छह महीने से हांको रथ हम पान हैं के माध्यम से तांती-ततवा का आरक्षण छीने जाने का विरोध कर रहे हैं. हमें एससीएसटी से हटा कर ओबीसी में डाल कर लोगों की नौकरी छीनी गयी. साथ ही बीपीएससी का रिजल्ट भी हमारे परिवार का रोका गया. अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव कुमार थे. वहीं, संघ का सोशल मीडिया संगठन विस्तार किया गया. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव राव, जिलाध्यक्ष निशांत दास, जिला सदस्य बंटी दास, कुंदन भारती, शेखर तांती को बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
