bhagalpur news. सीनेट बैठक को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में तैयारी शुरू
टीएमबीयू के बजट को लेकर सीनेट की बैठक मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित की जायेगी
By ATUL KUMAR |
December 4, 2025 1:22 AM
...
टीएमबीयू के बजट को लेकर सीनेट की बैठक मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित की जायेगी. इस बाबत कॉलेज प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने बैठक की. हालांकि, कॉलेज में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को लेकर अवकाश था. बावजूद प्राचार्य ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक को सफल बनाने के लिए मंथन की. कॉलेज में संभावित आयोजन स्थल का प्राचार्य ने अपने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. सीटिंग व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की. प्राचार्य ने कहा कि आयोजन की तैयारी के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी, ताकि समय से काम पूरा हो सके. वाहनों के पार्किंग के लिए विवि स्टेडियम में जगह बनाई जायेगी. उन्होंने अतिथियों, वीआइपी सहित अन्य लोगों के खाने के लिए स्थल चिह्नित करने के लिए कहा है. बैठक की अध्यक्षता के लिए लोकभवन ने टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को अधिकृत किया है. दूसरी तरफ सीनेट बैठक को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा गया है. बैठक में मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो एससी राय, एसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है