सुलतानगंज प्राइमरी व मीडिल स्कूल में पियर लर्निंग पद्धति से बच्चों को पढ़ाने की तैयारी चल रही है
By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:45 AM
सुलतानगंज प्राइमरी व मीडिल स्कूल में पियर लर्निंग पद्धति से बच्चों को पढ़ाने की तैयारी चल रही है. गुरुवार को बीइओ रेखा भारती की अध्यक्षता में बीआरसी में हुई बैठक में कई बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में बीपीएम पुष्कर कुमार के अलावा इंवॉल्व लर्निंग सॉल्यूशन फाउंडेशन के ऑपरेशन लीड मौजूद थे.
उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज
पियर लर्निंग प्रोग्राम के तहत बीआरसी में सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के चयनित मेंटर का शुक्रवार को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ. बीइओ ने बताया कि सभी मेंटर शिक्षक को बीआरसी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय के सभी बच्चों में आयरन की गोली का वितरण करना है. वैसे विद्यालय जिनका सूची में नाम अंकित नहीं है. स्कूल प्रधान चयनित कर उन्मुखीकरण के लिए एक दिवसीय कार्यक्रम में भेजना सुनिश्चित करेंगे. लगभग 40 विद्यालयों में अभी तक मेंटर का चयन नहीं किया गया है. स्कूल प्रधान अविलंब चयन कर पियर लर्निंग प्रोग्राम का सफल संचालन करेंगे.
शीतला मंदिर में जगद्गुरुकुलम् का शुभारंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .