bhagalpur news. सेवा अवधि विस्तार नहीं किये जाने पर आंदोलन की तैयारी

टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधि विस्तार का मामला 48 दिनों से लटक गया है

By ATUL KUMAR | November 19, 2025 12:49 AM

टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधि विस्तार का मामला 48 दिनों से लटक गया है. ऐसे में अतिथि शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है. कभी भी उनका गुस्सा फूट सकता है. दरअसल, विवि से वर्ष 2024 के 26 अक्तूबर को पत्र जारी कर विभिन्न विषयों में 32 अतिथि शिक्षकों की बहाली की थी. उनका 11 माह का सेवा अवधि 23 सितंबर को पूरा हो गया है. नियमानुसार 26 अक्तूबर तक सेवा अवधि विस्तार किया जाना था, जो अबतक नहीं हो सका है. टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने अतिथि शिक्षकों की सेवा अवधि विस्तार मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता बरती जा रही है. इस बाबत बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित रविंद्र भवन टिल्हा कोठी पर टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ की आपात बैठक आयोजित की जायेगी. कहा कि एक दिन पहले सोमवार को टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के शिष्टमंडल से रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे द्वारा कहा गया था कि मंगलवार को प्रभारी कुलपति आ रहे हैं. उनसे मुलाकात कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा. कहा कि जब रजिस्ट्रार से मंगलवार को मुलाकात की गयी, तो उनके द्वारा कहा कि प्रभारी कुलपति से बात हुई. उन्होंने कहा कि राजभवन से बात हुई है. इस बार राजभवन जाऊंगा, तो पत्र लेते जाऊंगा. अध्यक्ष ने कहा कि उदासीनता को देखते हुए बैठक कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है