bhagalpur news. पति की प्रताड़ना के डर से पड़ोसी के घर में छिप कर गर्भवती महिला ने बचायी जान
तातारपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना के डर से पड़ोसी के घर में छिप कर अपनी जान बचायी. पड़ोसी के यहां से किसी तरह वह अपने मायके वालों को महिला ने सूचना दी.
तातारपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना के डर से पड़ोसी के घर में छिप कर अपनी जान बचायी. पड़ोसी के यहां से किसी तरह वह अपने मायके वालों को महिला ने सूचना दी. मायके वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में महिला ने पुलिस को सूचना दी. अस्पताल पहुंची तातारपुर थाने की महिला पुलिस पदाधिकारी ने महिला से घटना की जानकारी ली. मौके पर ही महिला ने अपने पति के विरुद्ध आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी तातारपुर थाने में दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ बराबर मारपीट करता है. जबकि वह छह माह की गर्भवती है. शनिवार की रात भी उसके पति आक्रामक हो गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. बचने के लिए दरवाजा बंद कर लिया तो उसके पति ने दरवाजा तोड़ दिया. वह किसी तरह भागने में सफल रही. उसका पति उसका पीछा कर रहा था. इस क्रम में वह पड़ोसी के घर में छिप गयी, जिसके बाद उसकी जान बची. रविवार को उसने मायके वालों को सूचना दी. मायके वाले मौके पर पहुंचे. उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया, जहां से पुलिस को सूचना दी गयी. महिला काफी डरी हुई थी. महिला का मायके शहर में ही है. मायके वालों ने बताया कि आरोपित पति रविवार को घर पर पहुंचा और महिला को खोज कर लाने अन्यथा पूरे परिवार के साथ मारपीट करने की धमकी दी. तातारपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में छानबीन की जा रही है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
