भागलपुर निगम का जोनल कार्यालय बना तालाब, खुली प्रशासन की पोल

शहर का दक्षिणी हिस्सा कई दशकों से उपेक्षित है. इसका नजारा बुधवार को आधा घंटा की बारिश के पूरी तरह से दिख गया. भोलानाथ पुल का जलजमाव से लेकर शीतला स्थान चौक तक सड़क पर तालाब सा नजारा देखने को मिला. इतना ही नहीं नगर निगम का जोनल कार्यालय तक इस बारिश में तालाब बन गया.

By Prabhat Khabar | July 23, 2020 8:20 AM

भागलपुर : शहर का दक्षिणी हिस्सा कई दशकों से उपेक्षित है. इसका नजारा बुधवार को आधा घंटा की बारिश के पूरी तरह से दिख गया. भोलानाथ पुल का जलजमाव से लेकर शीतला स्थान चौक तक सड़क पर तालाब सा नजारा देखने को मिला. इतना ही नहीं नगर निगम का जोनल कार्यालय तक इस बारिश में तालाब बन गया. दक्षिणी क्षेत्र का कोई ही ऐसा मोहल्ला व गली हो जहां नाला व नाली सड़क पर नहीं बहा हो. पूरा दक्षिणी क्षेत्र नालामय हो गया.

सिकंदरपुर जोनल कार्यालय में स्वास्थ्य शाखा का है गोदाम

सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में स्वास्थ्य शाखा का गोदाम है. साथ ही इसे नगर निगम का जोनल कार्यालय भी बनाया गया है. यहां से पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाता है. फिर भी बुधवार को आधा घंटा की बारिश में नगर निगम की व्यवस्था की ही पोल खोलकर रख दी गयी. पूरा परिसर ही तालाब बन गया.

सड़क पर बहता है नाला का पानी

भोलानाथ पुल से लेकर शीतला स्थान चौक तक साल भर थोड़ा भी नाले में पानी भरता है तो सड़क पर बहने लगता है. इस सड़क से आधा दक्षिणी क्षेत्र के लोग आते-जाते हैं. सड़क के दोनों ओर कच्चा नाला है. बारिश के दिनों तो नाला व सड़क का पता नहीं चलता है.

वार्ड 49 व 45 में लोग परेशान

वार्ड 49 व 45 में काजीचक मोहल्ला के लोग आठ माह से परेशान हैं. स्थानीय निवासी आशीष कुमार ने बताया कि अधूरा नाला बनाकर छोड़ दिया गया है. इससे पानी निकासी के साथ-साथ कीचड़ की समस्या बढ़ गयी है. सड़क पर दलदल हो गया है. काजीचक में पांच हजार की आबादी है. दो वार्ड के पेच में वार्ड के पार्षद भी सफाई कराने में आनाकानी कर रहे हैं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version