Bhagalpur news लाखों की लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली
घोघा बाजार में रविवार की सुबह घर में घुस कर हुई लूट मामले में 36 घंटा बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
घोघा बाजार में रविवार की सुबह घर में घुस कर हुई लूट मामले में 36 घंटा बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लोगों ने अपने-अपने घरों की सुरक्षा बढ़ा दी है. लोग बढ़ई मिस्त्री को बुला कर पुराने व जर्जर दरवाजे की मरम्मत तक कराने लगे हैं. संभ्रांत परिवार के लोग सीसीटीवी कैमरा लगवाने लगे है. पीड़ित परिवार डरा सहमा है. आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे उनके साथ रात गुजार रहे हैं. अपराध अनुसंधान विभाग के सुभाष वैद्यनाथन देर शाम पीड़ित गोपाल उपाध्याय के घर पहुंचे व आवश्यक पूछताछ व जांच पड़ताल किये. उन्होंने कहा कि हमलोग अपराध के हर बिंदू को ध्यान में रख कर गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं. मालूम हो कि दो सालों में घोघा क्षेत्र में कई हाई प्रोफाइल लूट की घटना हुई है. किसी घटना का पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही है. एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान से छानबीन की जा रही है. केस स्टडी: जानीडीह गांव स्थित प्रसिद्ध कहलगांव मंडल अस्पताल के डॉ संजय सिंह के भाई, डॉ स्व अमरनाथ सिन्हा के डॉ पुत्र जेएलएनएमसीएच के शल्य चिकित्सक डॉ अंकित कुमार प्रसून व पुत्रवधू डॉ क्विटी कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना कर आधा दर्जन सेे ज्यादा की संख्या में आये डाकुओं ने लाखों की डकैती को अंजाम दिया था, जिसका उद्भेदन अब तक नहीं हो सका है. 12 दिसंबर 2023 को घोघा बाजार के व्यवसायी गजेंद्र दूबे के यहां आठ अपराधी घुसे थे. घटना में असफल होने पर नौकर लाल बिहारी को जख्मी कर फरार हो गये. इस मामले का भी खुलासा नहीं हो पाया है. 19 दिसंबर 2023 को घोघा बाजार के हिमांशु दूबे के सूने घर में घुस कर 1.5 लाख की चोरी का भी नहीं हो सका खुलासा. 18 फरवरी 2024 को जानीडीह में आरके इंडस्ट्रीज नामक राजकुमार साह की दुकान में 1.65 लाख नकद व 12 लाख के किराना सामान की चोरी का खुलासा नही हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
