bhagalpur news. राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में 15 से 24 सितंबर तक आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 के पदक वितरण सह समापन समारोह में भागलपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया.
पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में 15 से 24 सितंबर तक आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 के पदक वितरण सह समापन समारोह में भागलपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया. भागलपुर जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के समन्वयक एवं सचिव रितेश कुमार की अध्यक्षता में जिला से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए. इनमें मनीष कुमार (शॉट पुट), निधि कुमारी (100 मीटर दौड़ एवं लॉन्ग जंप), विवेक कुमार (शॉट पुट) और अर्चना कुमारी (शॉट पुट) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मौके पर समन्वयक रितेश कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. यदि उन्हें उचित अवसर और मंच मिले, तो वे खेल जगत में स्वर्णिम इतिहास रच सकते हैं. विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि अगले वर्ष की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला खेल प्राधिकरण, समाज कल्याण विभाग और पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिहार को आपसी समन्वय बनाकर ठोस कार्ययोजना तैयार करनी होगी, ताकि खिलाड़ियों को समय पर प्रशिक्षण और सुविधाएं मिल सकें. समाज कल्याण विभाग के सचिव ने कहा कि दिव्यांगजन खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास और उनकी खेल भागीदारी को बढ़ावा देना विभाग की प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
