0Bhikhanpur to Ishakchak : कार्य अवधि खत्म, भुगतान पूरा, पाइपलाइन का कार्य अटका
पाइपलाइन का कार्य अटका.
-पाइपलाइन के अधूरे कार्य के लिए संवेदक को मिला पूरा पैसा, सिर्फ छूटे हुए कार्य का बिल लंबितभीखनपुर रोड से इशाकचक तक नगर निगम की ओर से बिछायी जा रही पेयजल पाइपलाइन का कार्य महीनों से अधर में लटका हुआ है. परियोजना की निर्धारित कार्य अवधि समाप्त हो चुकी है, फिर भी सड़क किनारे कई स्थानों पर खुदाई और पाइपलाइन बिछाने का काम अधूरा पड़ा हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि संवेदक को योजना की पूरी राशि जारी कर दी गयी है, जबकि कार्य अधूरा पड़ा है. सवाल अब यह उठ रहा है कि अधूरे कार्य के बावजूद भुगतान कैसे कर दिया गया. संवेदक ने कार्य की उपलब्धता का आधार बताकर बिल पास कराया और निगम ने उसी के अनुसार भुगतान जारी कर दिया है. हालांकि, रिपोर्ट के विपरीत कई हिस्सों में पाइपलाइन जोड़ने का कार्य अब तक नहीं हुआ है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि भोलानाथ अंडरपास से बौंसी पुल तक आरओबी निर्माण से जुड़ी प्रक्रियाएं अटकी हुई हैं. इसी कारण उस हिस्से में पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य रुका है. लगभग 69 लाख रुपये की लागत वाली इस परियोजना का सबसे महत्वपूर्ण भाग इसी बाधित क्षेत्र में फंसा हुआ है.
आरओबी निर्माण के बाद बचे हुए हिस्से में काम पूरा कराने का दावा
नगर निगम के अनुसार जैसे ही आरओबी निर्माण का कार्य पूरा होगा, संवेदक को शेष पाइपलाइन बिछाने का निर्देश दिया जायेगा. विभाग का दावा है कि जिस हिस्से तक पाइपलाइन बिछ चुकी है, वहां नियमित जलापूर्ति की जा रही है और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जा रही है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि अधूरे कार्य की निगरानी की जा रही है और आरओबी निर्माण के बाद शेष कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा.भीखनपुर रोड के कई मोहल्लों में जल संकट, नियमित जलापूर्ति नहीं
नगर निगम ने दावा किया है कि जहां तक पाइपलाइन बिछ चुकी है, वहां जलापूर्ति सुचारू रूप से जारी है, लेकिन जमीनी हालात इससे बिल्कुल उलट हैं. वार्ड संख्या 34 और 35 के कई मोहल्लों में अब भी नियमित पानी नहीं पहुंच रहा है.मुंदीचक और भीखनपुर रोड के आसपास बसे मोहल्लों के लोगों का कहना है कि नियमित पानी नहीं मिल रहा है. जलापूर्ति अनियमित है, कभी सुबह दबाव कम रहता है तो कभी पूरे दिन पानी नहीं मिलता.
कोट
पाइपलाइन बिछाने का कार्य केवल भोलानाथ अंडरपास के समीप रुका हुआ है. आरओबी निर्माण प्रगति पर होने के कारण उस हिस्से में पाइपलाइन डालना फिलहाल संभव नहीं है. जहां तक पाइपलाइन बिछायी जा चुकी है, वहां जलापूर्ति नियमित रूप से की जा रही है और लोगों को पानी मिल रहा है. संवेदक को स्वीकृत कार्य के अनुरूप बिलों का भुगतान भी कर दिया गया है, जबकि अधूरे हिस्से से जुड़े बिल रोक दिये गये हैं. आरओबी निर्माण पूरा होते ही शेष पाइपलाइन कार्य को तत्काल पूरा कराया जायेगा.आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारी
नगर निगम, भागलपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
