bhagalpur news. फार्मासिस्ट के अभाव में इंटर्नशिप के लिए भटक रहे फार्मेसी के छात्र
राजकीय फार्मेसी कॉलेज प्रशासन ने 18 छात्रों को इंटर्नशिप के लिए मायागंज अस्पताल भेजा है.
By ATUL KUMAR |
July 18, 2025 1:19 AM
...
राजकीय फार्मेसी कॉलेज प्रशासन ने 18 छात्रों को इंटर्नशिप के लिए मायागंज अस्पताल भेजा है. बीते कई दिनों से सभी छात्र इंटर्नशिप के लिए अधीक्षक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स सत्र 2022-24 के छात्रों को कोर्स पूरा हो चुका है. अब तीन माह का इंटर्नशिप अस्पताल के दवा वितरण काउंटर व ड्रग स्टोर में करना है. छात्र प्रशांत शेखर ने बताया कि अस्पताल की ओर से कहा गया कि अस्पताल में एक भी फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं हैं. इकलौता फार्मासिस्ट मई में रिटायर कर चुके हैं. कहा गया कि जबतक यह पद भरा नहीं जायेगा, इंटर्नशिप के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है. अधीक्षक कार्यालय से कहा गया कि सोमवार को कोई रास्ता निकाल लिया जायेगा. बता दें कि मायागंज अस्पताल में रोजाना औसत दो हजार मरीज इलाज कराने ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड में आते हैं. दो हजार से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इन मरीजों के दवा वितरण की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट की होती है, लेकिन पद खाली होने के बाद यह काम दवा स्टोर व दवा काउंटर पर सामान्य कर्मचारी कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को दवा या इसके वितरण से संबंधित अधिक जानकारी नहीं रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है