Bhagalpur News. 209 रुपये में ड्रोन से एक एकड़ में करवा सकेंगे कीटनाशक का छिड़काव

ड्रोन से फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर सकेंगे किसान.

By KALI KINKER MISHRA | December 23, 2025 11:36 PM

– विभागीय निर्देश के बाद पौधा संरक्षण विभाग एजेंसी के माध्यम से तैयारी में जुटाललित किशोर मिश्र,भागलपुर

जिले के किसान खेतों में लगे फसल को कीट से बचाने के लिए स्पेयर मशीन की जगह ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव कर सकेंगे. सरकार से निर्देश मिलने के बाद पौधा संरक्षण विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. विभाग ने इस साल 24 सौ एकड़ खेतों में ड्रोन से छिड़काव करने का लक्ष्य तय किया है. ड्रोन से छिड़काव के लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. दो दिन पहले संपन्न हुए किसान मेला में इस ड्राेन की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. हालांकि, विभाग को इस आशय का निर्देश 2023-24 में ही मिला था. मगर, चयनित एजेंसी द्वारा काम नहीं किया गया. इस बार इस योजना को धरातल पर लाने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है. फिलहाल यह योजना किसानों के लिए काफी सस्ता रहेगा. सरकार की ओर से इसमें पचास फीसद अनुदान का निर्धारण किया गया है. एक एकड़ में छिड़काव करने में 419 रुपया खर्च आता है. इसमें किसान को पचास प्रतिशत का अनुदान मिलेगा. जिसके बाद किसान मात्र 209 रुपये 50 पैसे प्रति एकड़ के दर से ड्रोन से छिड़काव कर सकेंगे.

– एक किसान 15 एकड़ तक में करवा सकेंगे छिड़काव

अधिकाधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग ने तय किया है कि एक किसान 15 एकड़ तक में ही इस योजना के तहत ड्रोन से छिड़काव करा सकते हैं. हालांकि, एक बार एक फसल पर छिड़काव के बाद उसी फसल में किसान इतने एकड़ में दूसरी बार छिड़काव कराना चाहेंगे तो वो करा सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ड्रोन से एक एकड़ छिड़काव करने में दस लीटर ही पानी लगता है, समय का भी बचत होता है. मशीन से छिड़काव कराने में किसान को एक एकड़ जमीन पर लगे फसल के लिए 100 से 120 लीटर पानी लगने के साथ समय भी अधिक लगता है.

– कोट

– जिले में फसल पर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव कराने के लिए विभाग तैयार है. इस साल हर हाल में योजना को लागू करवाना है. फिलहाल 2400 एकड़ फसल पर छिड़काव का लक्ष्य तय किया गया है. जिले के किसान इससे लाभान्वित हों. सुजीत कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण विभाग, भागलपुर .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है